ब्रेकिंग
ताजमहल को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी, पुलिस हुई चौकन्नी! पुलिस का खूफिया तन्त्र हुआ सक्रिय चप... Big breaking news: हरदा अजनाल नदी चकरी घाट पर एक शव तैरते मिला, पुलिस जांच में जुटी! देश के कई राज्यो में आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव किसानो की मूंग फसल खरीदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन , भाजपा सरकार प... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे पाकिस्तानी सेना बलूच नागरिकों की हत्याएं कर रही है और उनके शवों को फेंक रही है- ताराचंद बलूच, बलूच स... मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000!

सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर करेगी थाने का घेराव

विधायक अभिजीत शाह और व्यापारी संघ के अध्यक्ष भगवान सिंह राजपूत भी पुलिस की कार्यशैली पर उठा चुके सवाल

 

sirali:  हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों बढ़ती जा रही हे आए दिन चोरी , ठगी , शासकीय संपत्तियों के साथ तोड़ फोड़, अवैध शराब बिक्री एवं अन्य गैर आपराधिक कृत्य बढ़ते जा रहे । जिसके ऊपर काबू करने में सिराली थाना प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हे । जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है , कई बार शिकायत करने पर भी अपराधियों को बचाते हुए कोई एफ.आई.आर नहीं की जाती रही । इसी को लेकर कांग्रेस नेता, आमजन व्यापारी , आदिवासी संगठन सभी मिलकर दिनांक 2 अप्रैल को सिराली थाने का घेराव करेंगे।

 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में

मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

 

- Install Android App -

1) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेन्द्रगाँव / ख़ुटवल में आए दिन चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है , साथ ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्रामों में चोरियां , अवैध शराब – गांजा , जुआ – सट्टा धड़ल्ले से बिक रहा हे । जिसके रोकधाम में थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ।

 

2) ग्राम जामन्या कलां की अशिक्षित महिला के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा कियोस्क संचालक द्वारा धोखाधडी करने के मामले पर जांच ना करते हुए आज दिनांक तक भी कोई एफ आई आर नहीं लिखी गई । एवं आए दिन आदिवासियों पर अत्याचार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा हे

 

3) असमाजिक तत्वों द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा हे जिसका ताजा उदाहरण ग्राम आमसेल में देखने को मिला है जहां विधायक निधि द्वारा दिए गए यात्री प्रतीक्षालय के साथ गंभीर तोड़ फोड़ करने एवं टिमरनी के माननीय विधायक जी की तस्वीर को भी नुकसान पहुंचाया गया है । जिस कृत्य को सिराली टी आई के संज्ञान में होने के बावजूद भी आज दिनांक तक ना तो जांच दल घटित कर फिंगरप्रिंट की जांच की गई और अपराधियों को बचाने के उद्देश्य से एफ. आई.आर नहीं लिखी गई ।

 

4) सिराली क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है एवं सिराली थाना एक टी आई आरक्षित थाना है परंतु यहां पर एक एस आई को थाने की बागडोर सौंपी गई हे जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में लगातार अपराधिक मामलों की संख्या में वृद्धि हुई हे । अतः स्थाई टी आई की भी मांग हम सभी करते है ।

 

उल्लेखित मामलों से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है अतः दिनांक 02/04/2025 को समय 04:00 बजे समस्त ग्राम वासियों द्वारा सिराली थाने का घेराव किया जायेगा।