ब्रेकिंग
खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला हंडिया: रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई चर्... Reewa:अधिकारी के घर बंदूक की नोक पर 20 तोला सोना और 2 लाख की लूट,पुलिस आरोपियों की  तलाश में जुटी कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा ! गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों ... मप्र मे मौसम मे होगा बदलाव: छाए रहेंगे बादल कही बूंदाबांदी के साथ चलेगी तेज हवा खंडवा: गणगौर विसर्जन के लिए अर्जुन नाम का शख्स कुएं में उतरा वापस नहीं आने पर 7 लोग और उतरे, 8 की कु... हरदा: प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमति शर्मा ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन

सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर करेगी थाने का घेराव

विधायक अभिजीत शाह और व्यापारी संघ के अध्यक्ष भगवान सिंह राजपूत भी पुलिस की कार्यशैली पर उठा चुके सवाल

 

sirali:  हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों बढ़ती जा रही हे आए दिन चोरी , ठगी , शासकीय संपत्तियों के साथ तोड़ फोड़, अवैध शराब बिक्री एवं अन्य गैर आपराधिक कृत्य बढ़ते जा रहे । जिसके ऊपर काबू करने में सिराली थाना प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हे । जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है , कई बार शिकायत करने पर भी अपराधियों को बचाते हुए कोई एफ.आई.आर नहीं की जाती रही । इसी को लेकर कांग्रेस नेता, आमजन व्यापारी , आदिवासी संगठन सभी मिलकर दिनांक 2 अप्रैल को सिराली थाने का घेराव करेंगे।

 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में

मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

 

- Install Android App -

1) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेन्द्रगाँव / ख़ुटवल में आए दिन चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है , साथ ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्रामों में चोरियां , अवैध शराब – गांजा , जुआ – सट्टा धड़ल्ले से बिक रहा हे । जिसके रोकधाम में थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ।

 

2) ग्राम जामन्या कलां की अशिक्षित महिला के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा कियोस्क संचालक द्वारा धोखाधडी करने के मामले पर जांच ना करते हुए आज दिनांक तक भी कोई एफ आई आर नहीं लिखी गई । एवं आए दिन आदिवासियों पर अत्याचार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा हे

 

3) असमाजिक तत्वों द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा हे जिसका ताजा उदाहरण ग्राम आमसेल में देखने को मिला है जहां विधायक निधि द्वारा दिए गए यात्री प्रतीक्षालय के साथ गंभीर तोड़ फोड़ करने एवं टिमरनी के माननीय विधायक जी की तस्वीर को भी नुकसान पहुंचाया गया है । जिस कृत्य को सिराली टी आई के संज्ञान में होने के बावजूद भी आज दिनांक तक ना तो जांच दल घटित कर फिंगरप्रिंट की जांच की गई और अपराधियों को बचाने के उद्देश्य से एफ. आई.आर नहीं लिखी गई ।

 

4) सिराली क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है एवं सिराली थाना एक टी आई आरक्षित थाना है परंतु यहां पर एक एस आई को थाने की बागडोर सौंपी गई हे जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में लगातार अपराधिक मामलों की संख्या में वृद्धि हुई हे । अतः स्थाई टी आई की भी मांग हम सभी करते है ।

 

उल्लेखित मामलों से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है अतः दिनांक 02/04/2025 को समय 04:00 बजे समस्त ग्राम वासियों द्वारा सिराली थाने का घेराव किया जायेगा।