Crime News : दो पक्षों का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, दरोगा की वर्दी फाड़ी और जीप को क्षतिग्रस्त किया
पुलिस पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के बीच पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म होता दिख रहा है। मनेर में विवाद सुलझाने सिपाहियों के साथ पहुंचे दारोगा की पिटाई कर दी साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। पथराव कर पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मनेर। पटना जिले के पश्चिमी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन पुलिस पर हमले की वारदात सामने आई है। मंगलवार को दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गई मनेर थाने की पुलिस पर एक गुट ने हमला बोल दिया। सिपाहियों के साथ पहुंचे दारोगा रंजीत कुमार यादव की पिटाई कर दी। साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। पथराव कर पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस आरोप में पूर्व मुखिया के पति जय कुमार निराला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। एहतियातन इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है।
दो पक्षों के बीच विवाद की जानकारी – सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जारी है। विधि.सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि खासपुर गांव में देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद की जानकारी मिली थी। दारोगा रंजीत कुमार यादव पहुंचे तो मालूम हुआ कि रामानंद चौधरी और पूर्व मुखिया प्रियंका कुमारी के पति जय कुमार निराला के बीच विवाद चल रहा है। माजरा जानने के लिए दारोगा निराला के पास गए तो वह पुलिस की मौजूदगी में समर्थकों के साथ रामानंद के घर में घुस गया और मारपीट करने लगा। इस पर दारोगा ने आपत्ति जताई तो निराला और उसके समर्थक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। मारपीट शुरू कर दी। खींचातानी में दारोगा की वर्दी फट गई। पुलिसकर्मी जब तक हरकत में आते । तब तक लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस जीप का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पुलिसकर्मी ने साहस का परिचय दिया और भागने की फिराक में रहे निराला को भीड़ से खींच कर थाने ले गई।