मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुंगेली | सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ आरक्षक को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने उसके प्रायवेट पार्ट पर हसिया (दरांती) से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुलिस आरक्षक को उपचार के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है।
जानकारी के अनुसार, शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पाश इलाके में रहने वाले आरोपित की पत्नी के साथ पुलिस वाहन चालक आरक्षक रोहित सिंह परिहार का अवैध संबंध है। गुरुवार की देर रात पत्नी के साथ पुलिस आरक्षक को संदिग्ध स्थिति में देखकर पति ने आक्रोशित होकर पुलिस आरक्षक के प्रायवेट पार्ट पर हसिया से वार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में पुलिस ने ने कहा आरक्षक के साथ आरोपित दोनों के खिलाफ पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।