ब्रेकिंग
सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

Crime News : ”मेरा क्या कसूर था” आदिवासी क्लीनर को निर्वस्त्र कर दबंगो ने बेरहमी से पीटा,

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पन्ना। आदिवासी समाज के लोगो के साथ आज भी भेदभवा किया जाता हैं उन्हे हमेशा किसी न किसी तरीके से प्रताड़ित किया जाता है। बस की सीट को लेकर हुए विवाद में युवक और उसके दोस्तों ने आदि‍वासी बस क्लीनर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जो यात्री बीच बचाव के लिए उनके साथ भी मारपीट की गई। हैरानी की बात तो यह है कि दरिंदगी का एफआइआर में उल्लेख तक नहीं। दबंगों ने पहले बस के कंडक्टर को पीटा उसके बाद क्लीनर की भी जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई दो सवारियों को भी लाठी डंडों से पीटा।

कमलनाथ ने टिवीट किया

घटना का वीडियो सोमवार रात सामने आया था।  पीसीसी के कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा। पन्ना जिले के गन्नौर थाने अंतर्गत बस में आधा दर्जन लोगों ने

- Install Android App -

आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर पीटा पीड़ित बोला मेरा क्या कसूर था

पीड़ित आदिवासी क्लीनर 3 सितंबर को रात्रि 3 बजे शंकरगढ़ तिराहे पर बस रुकी जिसमें हमारे साथी कंडक्टर के साथ मारपीट की गई स उसके बाद हमारे साथ भी लाठी डंडे से निर्वस्त्र मारपीट की गई स साथी हमे बचाने आई सवारी के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की स मैं महामाया बस में काम करता हूं स

सीट में बैठने के लिए बहस
3 सितंबर को फरियादी परिचालक ने थाना गुनौर में उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि मैं ग्राम पैपखरा जिला रीवा का रहने वाला हूं। दो वर्ष से बस चला रहा हूं। भरूच बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति ने शंकरगढ़ गुनौर के लिए सीट बुक कराई गई थी वो बस में चढ़ा। वो व्यक्ति अलग से सीट में अकेले बैठने के लिए बहस करने लगा। बस में अलग से सीट की व्यवस्था नहीं थी। इसी बात पर वह काफी नाराज हो गया। उसने अपना नाम साजुल सिंह परमार निवासी कोहनी थाना कोतवाली पन्ना बताया। उसने मुझे व बस स्टॉफ के लोगो को धमकी देते हुये कहा कि बस शंकरगढ़ पहुंचने पर तुम सभी को बताता हूं।

साजुल सिंह परमार ने बस से उतरते समय फोन से बात करके तीन साथियों को बुलाया बस जैसे ही शंकरगढ़ तिगैला के पास पहुंची तो साजुल सिंह परमार ने फोन से बात कर तीन साथियों को बुलाया। सभी ने बस के सामने पत्थर लगाकर मुझे नीचे उतार लिया। साजुल सिंह परमार मुझसे जबरदस्ती दारू पीने के लिए पैसे मांग रहा था। मना किया तो साथियों के साथ मिलकर मुझे गालियां देते हुए लाठी डंडा व हाथ घूसों से पीटने लगा। बस की सवारी रमाशंकर सिंगरौल निवासी सेल्हा व सतोष सिंगरौल निवासी कोठी दोनों बचाने लगे तो उन्हें भी उन चारों ने पीटा। खुद को बचाने के लिये मैं जैसे ही बस में ऊपर चढ़ने लगा तो सभी ने क्लीनर से मारपीट करने लगा। बस के कांच क्षतिग्रस्त कर दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में साजुल सिंह परमार व 6 अन्य आरोपितों के विरुद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।