हरदा / मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में हरदा जिले में 2 नवम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में शाम 5 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम को गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण इवने सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हरदा: दो बदमाशों को जिला बदर करने के आदेश कलेक्टर श्री सिंह ने किए जारी !