संभागायुक्त श्री तिवारी ने लगाई चौपाल, आदिवासी महिला बोली साहब पति की मौत 5 साल पहले हो गई। पट्टा मेरे नाम नहीं हुआ। अधिकारियों को दिए निर्देश दसिया बाई का नामांतरण करें व 20 नवम्बर तक नया पट्टा दिलाएं
हरदा / नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री के. जी. तिवारी ने गुरुवार को ग्राम बोरपानी की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर श्री आदित्य सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान गांव की महिला दसिया बाई ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि उसके पति की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है लेकिन अभी तक पति के स्थान पर उसका नाम वनाधिकार पट्टे में नहीं चढ़ाया गया है, ।
जिस पर उन्होने राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दसिया बाई का नामांतरण कर हर हाल में 20 नवम्बर तक दसिया बाई के नाम का वनाधिकार पट्टा उसे उपलब्ध कराएं। उन्होने निर्देश दिये कि इस तरह के अन्य मामले भी गांव में लंबित हों तो विशेष शिविर लगाकर इस तरह के फौती नामांतरण के सभी मामलों का निराकरण किया जाए।