ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

Drug Case में बेटे की गिरफ्तारी पर बोले थे जैकी चैन, शर्मिंदा हूं क्योंकि मैंने सही परवरिश नहीं की

मकड़ाई समाचार मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स लेने के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। कोर्ट ने अभी तक आर्यन को जमानत नहीं दी है। शाहरुख और आर्यन के समर्थन में ऋतिक रोशन से लेकर जॉनी लीवर तक कई बड़े नाम सामने आए हैं। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस मामले में ऋतिक रोशन की पोस्ट को लेकर कटाक्ष भी किया है। लेकिन आज हम यहां आपको बता रहे एक ऐसे मामले के बारे में जब प्रसिद्ध सुपर स्टार जैकी चैन भी एक समय अपने बेटे की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के कारण सुर्खियों में आ गए थे और उन्होंने इस बात को लेकर शर्मिंदगी झेलते हुए खेद भी प्रकट किया था।

7 साल पहले शाहरुख जैसी स्थिति में थे जैकी चैन

- Install Android App -

अब से करीब सात साल पहले साल 2014 में जैकी चैन को भी उसी स्थिति से गुजरना पड़ा था, जैसा आज शाहरुख खान के साथ हो रहा है। तब जैकी चैन अपने बेटे जेसी चैन की वजह से मुश्किल स्थिति में थे। जैकी चैन के बेटे जेसी चैन को 2014 में बीजिंग में ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। चीन की पुलिस ने तब पुष्टि की थी कि जेसी चैन के घर में 3.5 ओंस से अधिक मारिजुआना मिला है। इस खबर से पिता जैकी चैन को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

खास बात ये है कि जब बेटे की गिरफ्तारी हुई, उस दौरान जैकी चैन चीनी पुलिस के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग के लिए ब्रांड एंबेसडर थे। इस पूरे मामले के बाद जैकी चैन को काफी शर्मिंदगी झेलना पड़ी थी और पूरी दुनिया से माफी मांगी!

उन्होंने जेसी पर लगे आरोपों के बाद मीडिया के सामने आकर कहा था, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं अपने बेटे की हरकत पर बहुत गुस्सा और शर्मिंदा हूं।’ जैकी चैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि मुझे पता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है और मुझे उस गलती की सजा मिली है। जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा गलत काम कभी नहीं करूंगा।