➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संजय दिवेदी ने रामदास जिनोरिया, प्राथमिक शिक्षक, प्रभारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुकडी, आदिवासी विकासखण्ड केसला, नर्मदापुमर को अपने कार्यो के प्रति लापरवाली बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केसला द्वारा जॉच कर, प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन के अनुसार रामदास जिनोरिया प्राथमिक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुकडी, की नियमों के विपरीत व शासकीय नियमों के प्रति अत्यंत लापरवाही पाई गई।
श्री जिनोरिया का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में होने के कारण सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केसला नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री जिनोरिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने शासकीय प्राथमिक शाला कुकडी के प्रभारी प्रधान पाठक का सम्पूर्ण प्रभार विद्यालय में पदस्थ श्रीमती मंजू यादव, प्राथमिक शिक्षक को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थायी रूप से सौंपा है