मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: मंडी से हटाया कब्जा, दबंग व्यापारियों की एक नहीं चली! मंडी सचिव ने स्टाफ और सुरक्षा गार्डों की मदद से सख्ती से हटाया व्यापारियों का अवैध कब्जा
➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा।कृषि उपज मंडी बानापुरा में व्यापारियों द्वारा किया गया अस्थाई ट्रॉली शेडो पर अतिक्रमण रविवार को मंडी सचिव दिनेश लोखंडे सहित मंडी टीम ने हटाया जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया मंडी सचिव ने बताया कि खबर के बाद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर व्यापारियों का अतिक्रमण हटा दिया गया।
व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके बाद भी व्यापारी अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे ।
जिसे देखते हुए रविवार को अतिक्रमण हटा दिया गया मंडी स्टाफ एवं सुरक्षा गार्डों सहित मंडी सचिव दिनेश लोखंडे की मौजूदगी में व्यापारियों द्वारा अपने शेडो में लगाई हुई जालियां कटर से कटवाई गई जालियां हटाकर सभी सेड सुरक्षित कराए गए। व्यापारी मंडी सचिव के ऊपर राजनीति दबाव बना रहे हैं थे लेकिन मंडे सचिव के आगे एक नहीं चली।
यह था मामला प्राथमिकता से उठाई थी खबर
कृषि उपज मंडी बानापुरा में किसानों के लिए बनाए गए शेडो पर व्यापारियों ने अपने अपने गोडाउन बना लिए थे। मंडी सचिव के नोटिस के बाद व्यापारी राजनीतिक दबाव बना रहे थे। मकड़ाई एक्सप्रेस ने उक्त शीर्षक से खबर प्रकाशन किया था। मंडी सचिव ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया था ।
उसके बाद भी व्यापारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी मंडी सचिव ने खुद जाकर व्यापारियों का अतिक्रमण हटवाया किसान रामलाल ने बताया की मंडी शेड का उपयोग किसानो के लिए किया जाना चाहिए मंडी सचिव के द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद दूर दराज से आए किसानों में खुशी की लहर छा गई
इनका कहना है।
लगातार मुझे शिकायत मिल रही थी कि व्यापारियों ने मंडी परिसर में अतिक्रमण कर रखा है उसे रविवार को पूरी शक्ति से हटा दिया गया।
मंडी सचिव
दिनेश लोखंडे बनापूरा