पपेट शो के माध्यम से सारिका का जागरूकता कार्यक्रम –
नर्मदा पुरम : तुम वोट देने जाओ, वोटर आईडी साथ ले जाओ का संदेश देते हुये स्वीप आईकॉन सारिका घारू चार कठपुतलियों के नृत्य के साथ सौ प्रतिशत मतदान के लिये संदेश दे रही हैं । सारिका ने बताया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में रोचक जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं ।
https://youtu.be/MDMeT721zY0
कठपुतली नृत्य के कार्यक्रम में दर्शकों को स्वैच्छा से जोड़ते हुये देश का गर्व माने जाने वाले , मतदान के इस पर्व में शतप्रतिशत भागीदारी का संकल्प दिलाया जा रहा है । सारिका ने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर छाया, पीने का पानी सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं । दिव्यांग जनों की सुविधाओं के लिये भी मतदान केंद्र तक अनेक सुविधायें रहेंगी । गर्भवती महिलाओं को भी मतदान में प्राथमिकता रहेगी । पांच वर्ष के लिये सरकार चुनने के लिये किसी प्रलोभन में आये बिना स्वैच्छा से मतदान करना है ।
______________
यह भी पढ़े –
- बड़ी खबर म.प्र. : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट, जाने क्या है मामला
- कितनी संपत्ति है राहुल गांधी की, जानिए पिछले 15 साल में कितनी बढ़ी
- सोने की कीमत: एक नजर चार्ट्स और ट्रेंड्स पर | Gold Rate To Day On 03 April 2024
- Big News: ताइवान में 25 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, दहल गया ताइवान देखे विडियो
- MP News: शैक्षणिक सामग्री खरीदने हेतु बाध्य करने वाले स्कूलों पर हुई कार्रवाई