अपने लिए तो सभी जीते है। औरों के लिए जीने में मजा ही कुछ और है। कुछ इसी अंदाज में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र भेट किए!
पन्ना: आज कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF संगठन) द्वारा ग्राम जयपालनगर तहसील पवई जिला पन्ना में जरुरतमंद बच्चों,लोगों को इस ठंड के मौसम में स्वेटर जैकेट उपलब्ध कराए।
यह जो बच्चे आप देख रहे हैं यह भी हमारा आपका अपना ही परिवार है बस फर्क इतना है कि यह एक छत के नीचे नहीं रहते ईश्वर ने मुझे इस काबिल बनाया है कि लगातार लोगों की मदद कर पा रही हूं और आगे भी इसी तरह हजारों लाखों लोगों की मदद करेंगे । उक्त वक्तव्य कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF संगठन)
अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि
कोई सराहना करे या निंदा, लाभ मेरा ही है! प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा खुद को सुधारने का अवसर। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है। औरों के लिए जीने में मजा ही कुछ और है।इसलिए हमेशा गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहना चाहिए।
यदि व्यक्ति पूरी ईमानदारी से कर्म करता चले, उसकी सोच साफ एवं सकारात्मक हो तथा नजरिया किसी की भलाई करने का हो तो परमात्मा और अन्य शक्तियां सदैव उसकी राह आसान करती जाती है।
मेरे जीवन का लक्ष्य समाज सेवा है और इसी को लेकर में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन, KHF संगठन के माध्यम से लगातार आगे बढ़ रही हूं किसी भी व्यक्ति के दुख और विपत्ति में उसका सहभागी बनकर उसकी मदद करने से मुझे काफी सुकून मिलता है। उसकी हर संभंव सहायता के लिए मैं सदैव तत्पर रहती हूं।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे KHF संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, अंजू सिंगरौल, वेद प्रकाश पटेल, नरेन्द्र सिंगरौल, अरविंद सिंगरौल, खुशी लालसिंग रौल।