स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, जमकर बटोरी तालियां
स्वदेशी मेले में जादूगर ने किया जनता का मनोरंजन, आज शाम को होगी महाआरती : रात में कलाकार देंगे मेले में रामलीला की प्रस्तुति
हरदा। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले में इंदौर के प्रसिद्ध जादूगर देवश्री ने अपनी जादू की कला से जनता का मनोरंजन किया। विभिन्न प्रकार के जादू के माध्यम से उपस्थित जनता ने लोक तो उठाते हुए मेले का आनंद लिया। आज बुधवार शाम 7 बजे मेले में भगवान राम की महाआरती होगी। समिति से जुड़े रविलल पटेल ने बताया कि आज भगवान राम मंदिर की वर्षगांठ है। उसी उपलक्ष्य में मेले में स्थापित रामलला मूर्ति के समक्ष महाआरती की जाएगी। इसके बाद मेले में जिले के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। समरसता को लेकर चल रहे अभियान के तहत मेले मे होने वाली रामलीला में कलाकार भगवान राम और केवट संवाद की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार भगवान राम और शबरी संवाद का भी कलाकार प्रस्तुतीकरण करेंगे।