ब्रेकिंग
रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न...

स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, जमकर बटोरी तालियां

स्वदेशी मेले में जादूगर ने किया जनता का मनोरंजन, आज शाम को होगी महाआरती : रात में कलाकार देंगे मेले में रामलीला की प्रस्तुति

- Install Android App -

हरदा। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले में इंदौर के प्रसिद्ध जादूगर देवश्री ने अपनी जादू की कला से जनता का मनोरंजन किया। विभिन्न प्रकार के जादू के माध्यम से उपस्थित जनता ने लोक तो उठाते हुए मेले का आनंद लिया। आज बुधवार शाम 7 बजे मेले में भगवान राम की महाआरती होगी। समिति से जुड़े रविलल पटेल ने बताया कि आज भगवान राम मंदिर की वर्षगांठ है। उसी उपलक्ष्य में मेले में स्थापित रामलला मूर्ति के समक्ष महाआरती की जाएगी। इसके बाद मेले में जिले के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। समरसता को लेकर चल रहे अभियान के तहत मेले मे होने वाली रामलीला में कलाकार भगवान राम और केवट संवाद की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार भगवान राम और शबरी संवाद का भी कलाकार प्रस्तुतीकरण करेंगे।

सोमवार रात को जादूगर देवश्री ने अपने जादू के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार का संदेश दिया और जादू के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए। उन्होंने जब कैंची से रस्सी को बार बार बराबर कटवाई, लेकिन कम ज्यादा कटती रही तो लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। इसी प्रकार अखबार को दर्शकों के सामने फाड़ दिया, लेकिन जादू से पूरा अखबार फिर से दिखाया। इसके साथ ही एक बॉक्स में लड़की को बंद किया और चारों तरफ से तलवार फसाई। फिर भी लड़की सुरक्षित रही। यह दृश्य देखकर लोगों ने आश्चर्य जताया और तालियाँ बजाई। इसके अलावा और भी कई जादू दिखाए, जिसमें नजरबंद काला जादू भी शामिल रहे।
मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्रोत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दोपहर में महिलाओं के विशेष कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ एवं तंबोला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर श्रीरंग मजूमदार, विपिन सोनकर, विनोद भाटी सहित मेला समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।