गीता जयंती उत्सव सप्ताह का विराम हुआ : कलयुग में जीवन जीने का आधार है श्रीमद भागवत गीता :- सुभाष शुक्ला
हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा जिला हरदा* के निर्देशन में जिला एवं वि ख स्तरीय विगत 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक गीता जयंती उत्सव का आयोजन 5 सेक्टर के 55 ग्रामो एवं जिले के लगभग 165 में ग्रामो मे नवान्कुर सस्था, प्रसफुटन समिति, मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राओं प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नव अंकुर संस्था मैदा नगर विकास पर प्रस्फुटन समिति खेडीनीमा नवांकुर संस्था हरदा ,,नवोदय आरोग्यम वेलफेयर सोसायटी हरदा एवं हरदा जिले की सभी नवाकुर संस्था परामर्शदाता द्वारा किया गया जिसका समापन विराम आज जिला स्तर पर पी एम श्री कॉलेज हरदा में किया गया जिसमे मुख्य वक्ता श्री सुभाष ज़ी शुक्ला जिला सदभावना प्रमुख, प्रजापिता ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल्य से बी के किरण दीदी, रामकृष्ण मिशन से श्री संतोष ज़ी राठौर एवं श्री विजेंद्र ज़ी जैन, विभाग छात्रा प्रमुख नीलीशा ज़ी काले, उपस्थित रही. एस्कॉन संस्था से अमोल भाई ज़ी, नीरज भाई ज़ी, निखिल भाई ज़ी, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु गौरएवं आभार सुरेन्द्र सिंह चौहान ,परामर्शदाता द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश जरा अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक्त अनुपम भारद्वाज, संजय ठाटे, अशोक धनगर, राधेश्याम विश्वकरमा, विकासखंड टिमरनी एवं समस्त जन अभियान परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,
मुख्य वक्ता ने अपने वचनों में कहा की आज कलयुग में जीवन जीने का आधार गीता का ज्ञान है
चलना है कलयुग में कृष्ण की शिक्षा के अनुसार जिससे विधर्मी से निपटने में सहयोग मिलेगा, एस्कॉन संस्था द्वारा हरे कृष्णा हरे रामा कीर्तन भी किया गया।