गिरमिट गैंग पुलिस की गिरफ्त मे: सिराली क्षेत्र में हुई लाखो की चोरी के मामले पुलिस को मिली बड़ी सफलता! पारधी गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार साढ़े 7 लाख के जेवर बरामद!
12 चोरियों का हुआ खुलासा: चार से पांच साल पुराने चोरी के केस में मिली सफलता!
हरदा: पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वाले चोरो को आखिर हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के सतत प्रयासों से पुलिस टीम ने पकड़ ही लिया। अब ये चोर जेल की सलाखों की हवा खायेंगे।
हरदा एसपी अभिनव चौकसे के आदेशानुसार आर.डी.प्रजापति अति.पुलिस अधीक्षक और श्री राबर्ट गिरवाल एस.डी.ओ.पी.खिरकियॉ के मार्गदर्शन में सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन और पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
वर्षों पहले हुई आधा दर्जन चोरी के मामले और वर्तमान में भी कई जगह थाना क्षेत्र सिराली छीपाबड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने घर दबोचा।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस ने एक दर्जन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया। और चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। चोर गिरोह के चार साथी अभी भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सिराली मे दिनांक 21/11/2024 की देर रात यह सूचना मिली की गहाल गाँव के सरकारी स्कूल के पास कुछ संदिग्ध अवस्था मे मोटर सायकलों से खडे है ।
जो उस क्षेत्र के नही है और उनके आचरण भी संदिग्ध लग रहै है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करा कर थाना सिराली पुलिस टीम द्वारा रेड प्लान की गई । 05 संदिग्धों की धडपकड के बाद उनके पास से पुलिस को देशी कट्टा , लकडी के दरवाजें मे छेद करने वाला गिरमिट,टामी ,सब्बल ,पिंचिस,रस्सी इत्यादि मिले । पांचों संदिग्ध कुक्षी जि.खंडवा,नांदियाँ खेडा ,धावडाघाट शिवपुर के रहने वाले पाये गये ।
विगत कुछ सालों से सिराली-छीपाबड के ग्रामीण क्षेत्रों मे लकडी के दरवाजों मे छेद कर दरवाजे खोलकर घर के अन्दर से जेवर व रूपये चोरी कर ले जाने की घटनाएँ लगातार हो रही थी । इन्हीं घटनाओं के बारे मे संदेहीयों से सख्त पूछताछ की गई जिन्होंने गिरमिट लगाकर व ताले तोड कर सिराली थाना क्षेत्र के जात्राखेडी ,भगवानपुरा ,महेन्द्रगाँव,दीपगाँव कलां,नहाली कलां ,रोलगाँव व थाना छीपाबड के भी गाँवों मे चोरी करना बताया । आरोपीयों के पास से करीब 7 लाख 46 हजार रूपये के गहने अलग-अलग अपराधों मे बरामद हुए है और इनके फरार साथीयों का धड-पकड कर उनके हिस्से मे आये माल को बरामद किया जाना बाकी है ।
एक दर्जन किसानो के घरों में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में,,
1. राजेंद्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम धावङाघाट थाना शिवपुर
2. विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 सल निवासी ग्राम नांदियाखेङा थाना किल्लोद जिला खंडवा
3. अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम धावङाघाट थान शिवपुर जिला नर्मदापुरम
4. रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लोद
5. रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 52 साल निवासी ग्राम नांदियाखेङा । वही चार आरोपी अभी भी फरार । मामले का खुलासा किया गया !
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।
निकिता विल्सन थाना प्रभारी सिराली ,उपनिरीक्षक जितेन्द्र वैष्णव,उपनिरीक्षक हेमंत , पांडे,सउनि जितेन्द्र सिंह राजपूत,सउनि संजय शर्मा,सउनि कमलकिशोर मांझी,प्र.आर.92 , प्रमोद साहू,प्र.आर. 81 वीरेन्द्र युवने ,आऱ.257 सुनील ईवने ,आर.271 राहुल राजपूत, आर.400 संदीप कुजूर,आर.158 रविन्द्र कवरेती,आर.307 रविन्द्र गौतम,सैनिक 99 राजेश
बिल्लौरे,सैनिक 85 संतोष शेजकर
तकनीकि सहयोग– उपनिरीक्षक उमेश ठाकुर, आऱ.167 लोकेश सतपुते ।
हंडिया पुलिस ने बुलेट सवार दो युवकों से जब्त किया एमडी ड्रग्स
ये खबर भी देखे। किसान भाई