ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

हंडिया:पुलिस ने बुलेट सवार दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा, मिला एमडी ड्रग्स, पूछताछ जारी!

हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक पदार्थ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया निरी. अमित भावसार के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 5.5 ग्राम मय बुलट मोटरसाईकल के साथ आरोपियों को पकडने मे सफलता प्राप्त की।

क्या है पूरा मामला

- Install Android App -

पुलिस ने जारी प्रेस नोट में बताया कि थाना हंडिया पर मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति काले रंग की बुलट मोटर सायकल से हरदा से कोलीपुरा टप्पर तरफ आ रहे है उनके पास अबैध मादक पदार्थ MD Drug है थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया बेयर हाउस के पास कोलीपुर टप्पर पर घेरा बंदी कर पकडा।

 जिसे चैक करने पर बुलट मोटर साईकल के साथ 5.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drug कीमती 55000 रुपये का मिला, नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. आयुष जाट पिता रमेश जाट उम्र 19 साल निवासी अतरसमा 2. अंकित धोबी पिता भजन लाल धोबी उम्र 24 साल निवासी राजधानी कालोनी हरदा बताया मौके पर पंचनामा व जप्ती की कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र 271/24 धारा 8/22 NDPS Act का पांजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर, 368 दीपक जाट, 191 भीमसिंह, आर. 86 नितेश, 212 सौरभ की रही।

 

https://whatsapp.com/channel/0029Va5MseG7IUYY9hG0sS2p