Government Scheme : मौजूदा समय में हर कोई बढ़ रही बिजली की कीमतों से परेशान हैं। लोगों के घर में हर महीने के आखिर में लंबा चौड़ा बिजली का बिल आ जाता है। ऐसे में अगर आप अपना बिजली बिल बचाना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। दरअसल सरकार सोलर रूफटॉप योजना के तहत लोगों के घर की छत पर मुफ्त सोलर पैनल लगा रही है। जिसके बाद आपको बिजली के कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Government Scheme
जानकारी के लिए बता दें सरकार लोगों को पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है और इसे अपने घर की छत पर लगवाकर अपनी जरुरत के अनुसार बिजली जनरेट कर सकते हैं। ये सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानें सोलर एनर्जी स्कीम की जानकारी
सरकार के द्वारा चलाई जा रही सोलर रूफटॉप योजना के तहत आने वाले कुल खर्च का भुगतान 5 साल में किया जाता है। लाभार्थी को आने वाले 20 सालों तक सोलर पैनल से सौर ऊर्जा बिजली मिलती रहती है। सोलर ऊर्जा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आपको mnre.gov.in नाम की साइट पर जाना होगा। वहीं स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी को बिजली वितरण कंपनी की पास की शाखा में विजिट करना होगा।
Government Scheme
वहीं केंद्र सरकार लोगों को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल लगा रही है। इसके लिए लोगों को सब्सिडी भी दी जा रही है। अगर आप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बिजली की जरुरत का अनुमान लगाना होगा। आपको घर में हर रोज कितने यूनिट बिजली की जरुरत होती है। उसी हिसाब से आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं। अगर आपके घर में 2 से 3 पंखें, 6 से 8 एलईडी लाइट्स, एक फ्रिज, पानी का मोटर और टीवी आदि हैं तो आपको हर रोज 6 से 8 यूनिट तक बिजली की जरुरत होती है।