GST on Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग को लेकर GST Council ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब तारीख 1 अक्टूबर 2023 यानि आज से ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST Rate लागू कर दिया जाएगा.
GST on Online Gaming
ऑनलाइन गेमिंग पर GST को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. GST ने Online Gaming को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. अब अक्तूबर की 1 तारीख यानी आज से ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी चालू हो जाएगा.
इसी हफ्ते वीरवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एक अक्टूबर से Online Gaming पर 28% GST लागू हो जाएगा. संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इसे (Online Gaming GST Rate) लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कि GST Council की पिछली बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक संबंधित नोटिफिकेशन प्रक्रियाधीन (Notification under process) हैं. लेकिन अब इसके बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
कब हुई थी घोषणा?
दरअसल पिछले महीने अगस्त की शुरुआत में, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28% Goods and Service Tax (GST) लागू करने का ऐलान किया था. उन्होंने 51वीं GST Council की बैठक के बाद कहा था कि अब ऑनलाइन गेमिंग पर लगाए दांव के पूरे अंकित मूल्य पर 1 अक्टूबर से 28 प्रतिशत कर लगाया जाएगा. लेकिन Online Gaming Companies ने जीएसटी परिषद् से इस फैसले को टालने की अपील की थी.
अक्तूबर मे होगी GST Council की अगली बैठक
GST Council की अगली बैठक सात अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होनी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक मे कई तरह के फैसले लिए जा सकते हैं.