ब्रेकिंग
अपना मध्यप्रदेश : उल्लास से मनाया जाएगा प्रदेश का 69वाँ स्थापना दिवस सेवा गतिविधियों के साथ मनाया ज... टिमरनी: भादुगांव स्थित गौमुख मठ श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से संत महंतों का हु... इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर कालिसिंध नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त ! वाहनों का आवागमन किया बंद!  टिमरनी: 30 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने कमरा किया सील,जांच में जुटी! हंडिया: मकान की छत पर पुताई करने के दौरान 11 केबी लाइन से टकराया युवक हुई मौत! बड़ी खबर : 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी युवक को हुई उम्र कैद की सजा,  हरदा: दलित युवक का आरोप हैंडपंप सुधरवाने का बोला तो भाजपा नेता व उपसरपंच पति ने की मारपीट , अजाक थान... Redmi Flying Camera 5G: टेक्नोलॉजी में उड़ान भरता स्मार्टफोन, फ्लाइंग कैमरा फीचर के साथ शानदार परफॉर्... Hero Destini 125: एक नज़र में जानें इसकी विशेषताएँ और फायदे" जानिए कब लॉन्च होगा Realme 10 Pro 5G: 19 हजार से कम में प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट मिड-रेंज स्मार्...

Guna News: महुआ बीनने को लेकर आदिवासी परिवार में मारपीट कई गंभीर धायल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गुना। आदिवासी क्षेत्रो में जंगल की उपज से आदिवासी परिवार अपना भरण पोषण करते हैं जिसमें महुआ,टेमरु, चिंरोजी,गुल्ली अन्य जंगलो मे मिलने वाली वस्तुएं ये लोग एकत्रित कर स्थानीय बाजार में बेचकर रुपये से गुजारा करते है।

दो आदिवासी गुटो की आपस में जमकर मारपीट

- Install Android App -

इसी तारतम्य में जिले के ग्राम जोड़ तलैया में केदारनाथ के जंगल हैं जहां महुआ बीनने के दौरान दो आदिवासी गुटो की आपस में जमकर मारपीट हो गई।लाठी हाथापाई में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर एफआइआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में भर्ती फरियादी विनोद पुत्र कैलाश सहरिया निवासी ग्राम राई ने पुलिस को बताया बुधवार दोपहर को जोड़ तलैया केदारनाथ के जंगल में महुआ बीन रहा था। इस दौरान पठान बारेला उसका लङका दिनेश बारेला, बहारसिंह बारेला और राजेश बारेला चारों आए। महुआ बीनने से रोकते हुए गाली.गलौज कर चारों ने डंडे से मारपीट शुरू कर दी। बीच.बचाव करने आए प्रेमा, रामप्रसाद, राजन, राधेश्याम के साथ भी मारपीट की। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला असपताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास मामला दर्ज

दूसरे पक्ष के धायल फरियादी पठान सिंह पुत्र भुवानसिंह बारेला निवासी केदारनाथ ने शिकायत दर्ज कराई कि गतदिवस जोड़ तलैया पर राई के विनोद सहरिया, मनोज सहरिया, लल्ला सहरिया आये और बोले कि तुम अब यहां महुआ नहीं बीनोगे। इस पर उन्हें बताया कि हम कल अपना डेरा हटा लेंगे। जिस पर वह चले गए। इस दौरान ,दिनेश बारेला, गांव का कुंवर सिंह महुआ बीन रहे थे, तभी विनोद सहरिया, उसका भाई मनोज और लल्ला हाथों में डंडा लेकर आये और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने डायल 100 पर सूचना दी, तब उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास मामला दर्ज किया है।