हंडिया: फाल्गुन अमावस्या और पंचकोशी यात्रा के समापन के दौरान मां नर्मदा के तटों पर उमड़ा लाखो भक्तों का जनसैलाब!
हंडिया।फाल्गुनी अमावस्या के अवसर पर मां नर्मदा में स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।मां नर्मदा के रिद्धनाथ घाट सहित विभिन्न तटों पर हजारो श्रद्धालु स्नान दान व पूजन कर पुण्य के भागी बने।ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं द्वारा घाटों पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाकर विश्व कल्याण की कामना की।
और भगवान रिद्धनाथ महादेव का जलाभिषेक कर पर्व स्नान का लाभ लिया।अमावस्या तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष विशेष महत्व माना गया है।इधर सिद्धक्षेत्र नेमावर में भी पंचकोशी यात्रा के समापन और अमावस्या पर हजारो की संख्या में श्रध्दालुगण पहुचें।नर्मदे हर के जयकारो के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ से घाटों का नजारा देखते ही बन रहा था।
सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे।प्रशासन द्वारा घाट पर अनाउंस किया जा रहा था कि स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए और कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए।श्रध्दालुओं ने स्नान के साथ विधि विधान से मां नर्मदा का पूजन-अर्चन कर दान पुण्य किया।पंचकोशी यात्रा के समापन अवसर पर नेमावर तटो पर काफी भीड़ रही।सुबह से शुरू हुआ स्नान का क्रम शाम तक चलता रहा।मंदिरों में भी भक्तों की लंबी कतार रही।श्रध्दालुओं ने कहा कि नर्मदा पंचकोसी यात्रा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और अपने लक्ष्य से भटका व्यक्ति सही मार्ग को प्राप्त कर लेता है।