हंडिया : भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे ग्राम मालपोन के बाशिंदे! ग्रामीण बोले नल जल योजना 6 माह से बंद !
हंडिया।ग्राम पंचायत वेसबा के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल ग्राम मालपोन में पेयजल के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीन हैंड पंप लगाए गए हैं।।वही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत करीबन एक वर्ष पूर्व पेयजल व्यवस्था के लिए समूचे गांव में पाइप लाइन डाली गई है।
स्थानीय ग्राम पंचायत की लापरवाही पूर्ण कर प्रणाली के परिणाम स्वरूप पेयजल व्यवस्था के लिए संचालित मोटर करीबन 6 माह पूर्व जल जाने के बावजूद पंचायत द्वारा मोटर की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।वहीं ठेकेदार द्वारा गांव में खुले रूप से पाइप लाइन छोड़ दी गई।।
करीबन एक माह पूर्व दो हैंड पंप खराब हो जाने व जल स्तर गिर जाने के चलते 700 लोगों की आबादी वाले इस आदिवासी बहुल ग्राम के लोग वर्तमान में महज आज एक हेडपंप के भरोसे है। जिसमें भी महिलाएं अपना नम्बर आने का इंतजार करती है।
।जिससे आये दिन पानी भरने की बात को लेकर ग्रामीणों में विवाद की स्थिति बन रही है। इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए ग्रामीण दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। दूर किसानो के खेतों से पानी लाने को मजबूर हैं।
हंडिया से सुमित खत्री की रिपोर्ट