हंडिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में आज आयुष्मान आरोग्य शिविर तथा स्वास्थ्य मित्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य मंजू प्रभु दयाल धनगर एवं सी.बी.एम.ओ डॉ शैलजा महाजन द्वारा किया गया।शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद सीबीएमओ डॉक्टर शैलजा महाजन द्वारा जनपद सदस्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया
ज्ञातव्य है कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के 6 वर्ष के सफल संचालन के उपलक्ष्य में दिनांक 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान आपके द्वार थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक आयुष्मान हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जाना है।
इसी तारतम्य में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया के डाक्टर्स तथा जिला चिकित्सालय से पधारे विशेषज्ञ डाक्टर्स डॉ शैलेन्द्र ठाकुर, डॉ कपिल पटेल द्वारा हितग्राहियों एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत स्वास्थ्य मित्रों का परिक्षण एवं उपचार किया गया।डॉ महाजन ने बताया कि हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 164 ग्राम के लोग आते हैं।उन्होंने सभी को शासन की योजना की जानकारी से भी अवगत कराया।
इस दौरान जनपद सदस्य मंजू प्रभु दयाल धनगर ने कहा कि हमारे हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम आई है।और वह मरीजों का इलाज बहुत ही अच्छे से किया जा रहा है इसलिए क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि वह अपना इलाज कराने के लिए हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित अनेक योजना चलाकर निशुल्क इलाज किया जा रहा है और दवाईयों का भी वितरण किया जा रहा है।