Handiya News : दिन भर नगर की गलियों में बैठा रहता मवेशियों का झुंड, आए दिन हो रहे हादसे, रात में खेतो में फसलों को नुकसान
सुमित खत्री की रिपोर्ट
इन दिनों हंडिया में आवारा पशु पालकों के द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण ये मवेशी नगर के मुख्य मार्गो पर जमघट लगाकर बैठ जाती है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । कई बार इन मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी। तो कई बार वाहन हादसे में गाय को चोट लग जाने पर विवाद की स्थिति भी बनी । लेकिन उसके बाद भी न तो ग्राम पंचायत कोई ध्यान दे रही और नही पशु मालिक।
ग्रामीण दुकानदारों ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से मांग की है। की इन मवेशियों को गौशाला भिजवाए । हम आपको बता दे की धार्मिक नगरी हंडिया में रिदेश्वर घाट पर भी अमावस्या पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में मवेशी विचरण करते है कई बार भक्तो को उनके द्वारा नुकसान भी पहुंचाया गया। लेकिन जिम्मेदार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कोई ध्यान नही देते। जबकि हंडिया गांव के साथ साथ तहसील मुख्यालय भी है। लेकिन जिम्मेदार न तो पशु मालिकों पर कार्यवाही करते और नही पंचायत के जिम्मेदार इनको गौशाला भिजवाते