ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

Handiya News :  दिन भर नगर की गलियों में बैठा रहता मवेशियों का झुंड, आए दिन हो रहे हादसे,  रात में खेतो में फसलों को नुकसान

सुमित खत्री की रिपोर्ट

- Install Android App -

इन दिनों हंडिया में आवारा पशु पालकों के द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण ये मवेशी नगर के मुख्य मार्गो पर जमघट लगाकर बैठ जाती है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । कई बार इन मवेशियों के कारण  दुर्घटनाएं भी हो चुकी। तो  कई बार वाहन हादसे में गाय को चोट लग जाने पर विवाद की स्थिति भी बनी । लेकिन उसके बाद भी न तो ग्राम पंचायत कोई ध्यान दे रही और नही पशु मालिक।
ग्रामीण दुकानदारों ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से मांग की है। की इन मवेशियों को गौशाला भिजवाए । हम आपको बता दे की धार्मिक नगरी हंडिया में रिदेश्वर घाट पर भी अमावस्या पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में मवेशी विचरण करते है कई बार भक्तो को उनके द्वारा नुकसान भी पहुंचाया गया। लेकिन जिम्मेदार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कोई ध्यान नही देते। जबकि हंडिया गांव के साथ साथ तहसील मुख्यालय भी है। लेकिन जिम्मेदार न तो पशु मालिकों पर कार्यवाही करते और नही पंचायत के जिम्मेदार इनको गौशाला भिजवाते