ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

Harda:एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत सर्किट हाउस परिसर में हुआ पौधारोपण, कलेक्टर श्री सिंह और अन्य अधिकारियों ने लगाए पौधे

हरदा  “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत हरदा जिले में इन दिनों पौधरोपण का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है । इस अभियान के तहत रविवार सुबह सर्किट हाउस परिसर हरदा में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्किट हाउस में लगाए गए पौधों की सुरक्षा और सिंचाई का ध्यान रखे, ताकि यह पौधे विकसित होकर वृक्ष बन सकें। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, एसडीम हरदा श्री कुमार शानु देवडिया, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक डेहरिया और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल मुख नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।