हरदा : स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन ने बताया कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की रात दिन लगातार जांच की जा रही है। इसके तहत स्थैतिक निगरानी दल पोखरनी चेकपोस्ट द्वारा बुधवार को वाहन क्रमांक एमपी 09 सीवी 7732 की जांच की गई। जांच के दौरान राजवाड़ा इन्दौर निवासी व्यक्ति से 1,52000 जप्त किए। पूछताछ करने पर कोई उचित दस्तावेज पेश नही किए।
ब्रेकिंग