Harda: मंत्री पोस्टर वार के बाद पूर्व विधायक पर केस दर्ज, इधर FIR के विरोध में कांग्रेस नेताओं का थाने पर धरना, जमकर हुई नोक झोंक
हरदा। गुरुवार को पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने आपत्तिजनक पोस्टर से मंत्री पटेल की छवि धूमिल होने पर एक दिन बाद सिविल लाइन थाने पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व विधायक पर एफआईआर के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने भी त्वरित ही। पूर्व विधायक पर बिना किसी जांच के केस दर्ज कर लिया गया।
जब रिपोर्ट दर्ज होने की खबर कांग्रेस के नेताओ को लगी तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेस नेता सिविल लाइन थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की ।
पूर्व विधायक दोगने ने थाना प्रभारी से कहा कि जब छवि कमल पटेल की धूमिल हो रही है तो रिपोर्ट भी वे खुद करें। सुभाष शर्मा द्वारा एफआईआर कराने के क्या अर्थ हैं। सुभाष शर्मा का आखिर कमल पटेल से क्या संबंध है ।
इधर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच के बिना ही पूर्व विधायक दोगने पर केस दर्ज कर लिया है। इसलिए सिविल लाइन थाना टीआई संतोष सिंह चौहान को हटाया जाए।
कांग्रेस नेताओं और टीआई के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ को अनाथ करने धूल चटाने के बयान के मामले में मंत्री कमल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। एसडीओपी अर्चना शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राम किशोर दोगने सिविल लाइन थाने के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थाना परिसर में मौजूद थे।
इधर आप पार्टी के नेता ने भी इस 70 प्रतिशत लाओ वाले पोस्टर कांड में उनकी भूमिका को लेकर भाजपा पार्टी के एक प्रबल दावेदार पर आरोप लगाया है । वहीं जन चर्चा यह भी है कि लगभग 3 से 4 माह पहले हरदा विधानसभा में एक सड़क तिल्ली पट्टी के जैसे उखड़ रही थी। उस वक्त भी वीडियो जारी कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 70 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया था। उस समय उन पर रिपोर्ट क्यों नही दर्ज करवाई गई।