Harda: वाहनों की मॉनिटरिंग के लिये जिला स्तरीय जीपीएस कंट्रोल रूम स्थापित

हरदा : विधानसभा निर्वाचन के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसएसटी, एफएसटी, मतदान दलों के परिवहन में उपयोगी वाहनों में जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। वाहनों की मॉनिटरिंग के लिये कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित रूम नम्बर 78 में जिला स्तरीय जीपीएस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते को इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश अहाके तथा जिला प्रबन्धक लोक सेवा प्रबन्धन श्री नितिन वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने कंट्रोल रूम पर मॉनिटरिंग के लिये दल गठित किया है। उन्होने प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिये शासकीय महाविद्यालय सिराली के सहायक ग्रेड-3 श्री योगेश उइके, कृषि उपज मण्डी समिति हरदा के सहायक ग्रेड-3 श्री पवन काजले व मसनगांव डीसी श्री राजेश कुमार दरवाई की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिये वन मण्डल उत्पादन हरदा के श्री सोहेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारूवा के श्री राजेश पाराशर व जिला चिकित्सालय हरदा के श्री योगेश गायकवाड़ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के श्री मनोज कुरेशिया व श्री धर्मेन्द्र चौहान तथा श्रम विभाग के श्री प्रकाश अलावा की ड्यूटी लगाई गई है।