Harda: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर छीपाबड़ में निकाली भव्य कलश यात्रा |

हरदा : नगर के छीपाबड में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा के साथ शुभारंभ अवसर पर छीपाबड में कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली और पुरूष हाथ में धर्म पताका लिए महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़े तो पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा प्राचीन नर्मदा मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराणा प्रताप चौक चारूवा रोड गांधी चौक छीपाबड़ झंडा चौक होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। जहां पर कथावाचक भगवताचार्य पं. विजयकृष्ण शास्त्री द्वारा विधि विधान से कथा प्रारंभ करायी। कथा का आयोजन पुलिस थाने के पास किया जा रहा है जिसमें कथावाचक भगवताचार्य पं. विजयकृष्ण शास्त्री रहेंगे। कथा का आयोजन सुरेन्द्र मीणा सुलानिया परिवार छीपाबड़ द्वारा किया जा रहा है। कथा का समापन 12 दिसंबर मंगलवार को किया जाएगा। समापन अपसर पर प्रसादी, ब्राम्हण भोज एवं कन्याभोज का आयोजन भी किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोप. 12 से शाम 4 बजे तक होगा ऑ