हंडिया : रविवार को अखिल भारतीय कतिया समाज धर्मशाला हंडिया में कतिया समाज की बैठक अयोजित की गई। जिसमें धर्मशाला अध्यक्ष रामस्वरूप लखोरे ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई एवं आगामी माह 24 फरवरी को पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल घेराबाजी प्रतियोगिता की सामाजिक बंधुओं द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है।
इस अवसर पर धर्मशाला अध्यक्ष रामस्वरूप लखोरे,सचिव रामस्वरूप भैंसारे, उपाध्यक्ष रामचंद्र झिंझोरे, संतोष भैसारे, लक्ष्मण भैसारे, युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे,उपाध्यक्ष तरूण झिंझोरे, गणपत चौरसिया, प्रभुदयाल उमरिया,सतनारायण मल्लारे, बलराम गुजरभोज, गजाधर चौरे, रामचंद्र डावरे, घासीराम चावड़ा, अजय डावरे आदि लोगों उपस्थित रहे।