ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Big News: नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग बाईपास के पास नकली पुलिस बनकर चेकिंग के नाम से रोका, सोने की चेन उतरवाई और नकली पुलिस कर्मी हो गए गायब, पुलिस कर रही मामले की जांच

के. के. यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा : एक बार फिर नकली पुलिस बन कर अपराधियों ने एक व्यक्ति से सोने की चैन ठग लिया है.मामला नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड का है जब स्थानीय कल्लू चौक निवासी रमेश रायखेरी बाईपास से गुजर रहे थे। तभी नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग बाईपास के पास चेकिंग के नाम पर नकली पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया। रुकने के बाद नकली पुलिस के रूप में अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चैन उतरवाकर बड़ी चालाकी चैन लेकर फरार हो गए। सोने की चेन लाकेट की कीमत अनुमानित डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी |

कुछ दूर जाने के बाद फरियादी को कुछ शक हुआ तो हक्का बक्का रह गया।.सोने की चैन की ठगी होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर सीसीटीवी के आधार पर नकली पुलिस की पहचान करने में जुट गई है।.इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व नकली पुलिस वालों द्वारा ठगा गया था | अब देखना है की इस तरह के अपराध पर पुलिस कैसे अंकुश लगाती है थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है जानकारी लगते ही आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है पुलिस टीम बनाकर अपराधी को पकड़ने का प्रयास कर रही है अपराधी बहुत चालाक है लेकिन पुलिस पकड़ में जल्दी ही आएगा।

इनका कहना है –

घटना की जानकारी लगते ही फरियादी की बात सुनकर पुलिस टीम बनाकर आसपास सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घटना के आसपास कैमरे देखे जा रहे हैं। अपराधी जल्दी पुलिस की पकड़ में होगा।

- Install Android App -

सज्जन सिंह मुकाती
थाना प्रभारी सिवनी मालवा।

Don`t copy text!