ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

Big News: नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग बाईपास के पास नकली पुलिस बनकर चेकिंग के नाम से रोका, सोने की चेन उतरवाई और नकली पुलिस कर्मी हो गए गायब, पुलिस कर रही मामले की जांच

के. के. यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा : एक बार फिर नकली पुलिस बन कर अपराधियों ने एक व्यक्ति से सोने की चैन ठग लिया है.मामला नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड का है जब स्थानीय कल्लू चौक निवासी रमेश रायखेरी बाईपास से गुजर रहे थे। तभी नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग बाईपास के पास चेकिंग के नाम पर नकली पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया। रुकने के बाद नकली पुलिस के रूप में अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चैन उतरवाकर बड़ी चालाकी चैन लेकर फरार हो गए। सोने की चेन लाकेट की कीमत अनुमानित डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी |

कुछ दूर जाने के बाद फरियादी को कुछ शक हुआ तो हक्का बक्का रह गया।.सोने की चैन की ठगी होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर सीसीटीवी के आधार पर नकली पुलिस की पहचान करने में जुट गई है।.इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व नकली पुलिस वालों द्वारा ठगा गया था | अब देखना है की इस तरह के अपराध पर पुलिस कैसे अंकुश लगाती है थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है जानकारी लगते ही आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है पुलिस टीम बनाकर अपराधी को पकड़ने का प्रयास कर रही है अपराधी बहुत चालाक है लेकिन पुलिस पकड़ में जल्दी ही आएगा।

- Install Android App -

इनका कहना है –

घटना की जानकारी लगते ही फरियादी की बात सुनकर पुलिस टीम बनाकर आसपास सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घटना के आसपास कैमरे देखे जा रहे हैं। अपराधी जल्दी पुलिस की पकड़ में होगा।

सज्जन सिंह मुकाती
थाना प्रभारी सिवनी मालवा।