Harda: हरदा जिले के इस स्कूल के बच्चो ने झुग्गी बस्तियों में गरीब बच्चो के बीच जाकर मनाई दिवाली, खुश हुए बस्ती वाले
स्टूडेंट्स को जीवन के संघर्ष और आवश्यकताओं के अभाव का पता चल सके –
टिमरनी : एकेडेमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल टिमरनी के छात्र संगठन ने गरीब बस्तियों में जाकर नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई. स्कूल हेड बॉय राघव अग्रवाल ने बताया की हम प्रत्येक वर्ष स्कूल परिसर में दिवाली सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस साल हम उन गांव कि छोटी बस्तियों के बच्चों के साथ दीवाली मनाने आए हमें बहुत खुशी हुई. स्कूल हेड गर्ल प्रान्जुली जैन ने कहा कि जब हमने बच्चों को पटाखे, बिस्किट के पैकेट वितरित किए तो उनके खुशी भरे चेहरे देख हमारे मन को बहुत अच्छा लगा. संचालक सचिन बलवटे ने कहा कि हम स्कूल केबिनेट के बच्चों को झुग्गी बस्तियों में दिवाली मनाने इसलिए लेकर आए ताकि स्टूडेंट्स को जीवन के संघर्ष और आवश्यकताओं के अभाव का पता चल सके किस तरह गरीब मां बाप दिन भर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार और बच्चों का पालन पोषण करते हैं। स्कूल प्राचार्य लवलीना सिंह ने बताया कि यह एक सोशल एक्टिविटी थी जिससे स्टूडेंट्स को जीवन में एक समाज सेवा करने और जरूरतमंद इंसान की सहायता करने की सीख मिलती है। AHPS स्कूल केबिनेट के साथ शिक्षक सलोनी नहारे, आनंद राजपूत, मोना खरे, राजा कुशवाहा उपस्थित थे।