हरदा। सोमवार को छिपाबड़ में एक बैंक कर्मचारी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। छीपाबड़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खिरकिया के वार्ड नंबर 8 में किराए पर रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मौके पर जाकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां पर राकेश पिता श्यामलाल चौधरी (30) निवासी बिहार फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव सरकारी अस्पताल पीएम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
राकेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खिरकिया में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। जिसने बीते 2 महीने पहले ही खिरकिया ब्रांच में ज्वाइन किया था। आत्महत्या के पीछे क्या कारण था पुलिस जांच में जुटी हुई है