Harda: नाती ने नानी को डंडे से मार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती, बीच बचाव करने आए नाना को भी पीटा!
हरदा। ग्राम कुकरावद में 55 वर्षीय महिला सुकून बाई पति गयाप्रसाद गुर्जर के साथ अपने ही नाती ने पैसे की मांग कर मारपीट की , महिला से आरोपी नाती ब्रजमोहन पिता अनिल गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी राजधानी कॉलोनी द्वारा पैसे की मांग की गई महिला द्वारा पैसे नहीं देने पर बृजमोहन इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपने ही नानी से गाली गलौज कर हाथ में रखा डंडा सर पर मार दिया।
,जिससे महिला के सिर से खून आने लगा बीच बचाव करने आए महिला के पति गयाप्रसाद को भी डंडे से मारपीट की गई ,महिला अपना बचाव कर पड़ोस में भाग गई आरोपी के जाने के बाद महिला अपने पति और रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल हरदा में इलाज कराने पहुंची।
इलाज के उपरांत जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ एएसआई राजेश के द्वारा देहाती नालसी लेकर थाना सिविल लाइन भेजा गया जहां आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है