Harda: भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन चालक से जो मारपीट की घटना हुई उसमे 5 लोगो पर FIR दर्ज हुई है। उक्त घटना में उकसाने वाले कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन को भी आरोपी बनाया जाए:अशोक गुर्जर
हरदा। भाजपा कमल कुंज कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन अधिकारी अशोक गुर्जर, वरिष्ठ प्रखर वक्ता अधिवक्ता प्रियंका दुबे पत्रकारों से चर्चा में कहा की हरदा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन एवं कांग्रेस सहयोगी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबध के सदस्य आप के नेता आनंद जाट द्वारा भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल पर लगातार झूठे आरोप लगाकर मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है। जिसकी हमारी ओर से पूर्व में भी शिकायत की गई है लेकिन आज दिनांक उसका निराकरण नही किया गया है। पूर्व के भाषणों में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए कहा है कि जान भी देना पड़े तो जान दे देना मुझे फोन करना मैं उससे लड़ने के लिए आउगां इनको मोहल्ले में, मैं नहीं घुसने दुंगा। श्री गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन ने भय का माहौल हरदा जिले में बना दिया। परिणामस्वरूप कल हरदा जिले की हरदा विधानसभा क्षेत्र के बिछौलामाल गांव में भाजपा के चुनाव प्रचार करने गए वाहन के ड्रायवर और सहयोगी के साथ कांग्रेस के 5 अतिर्ताइयो ने मारपीट की इस पर प्रकरण दर्ज हुआ है लेकिन इस घटना को अंजाम देने के लिए उकसाने वाले सुरेन्द्र जैन को आरोपी नही बनाया गया है। हमारी मांग है कि उक्त घटना में सुरेन्द्र जैन को भी सह आरोपी बनाया जाए
प्रेक्षक महोदय की शिकायत ,
क्या है शिकायत पत्रप्रति,
प्रेक्षक महोदय हरदा 135 विधानसभा मध्यप्रदेश
विषय-
हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने की ओर से आचार संहिता का उल्लघंन कर भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल पर लगाए निजी आरोपो का खंडन कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से प्रकाशित करवाने बाबत्।
महोदय जी.
विषयांतर्गत आलेख है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन एवं कांग्रेस सहयोगी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबध की सदस्य आप के नेता आनंद जाट द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल पर लगातार झूठे आरोप लगाकर मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है। जिसकी हमारी ओर से पूर्व में भी शिकायत की गई है लेकिन आज दिनांक उसका निराकरण नही किया गया है। पूर्व के भाषणों में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए कहा है कि जान भी देना पड़े तो जान दे देना मुझे फोन करना मैं उससे लड़ने के लिए आउगां इनको मोहल्ले में, मैं नहीं घुसने दुंगा परिणामस्वरूप कल हरदा जिले की हरदा विधानसभा क्षेत्र के बिछौलामाल गांव में भाजपा के चुनाव प्रचार करने गए वाहन के ड्रायवर और सहयोगी के साथ कांग्रेस के 5 अतिर्ताइयो ने मारपीट की इसपर प्रकरण दर्ज हुआ है लेकिन इस घटना को अंजाम देने के लिए उकसाने वाले सुरेन्द्र जैन को आरोपी नही बनाया गया है हमारी मांग है कि उक्त घटना में सुरेन्द्र जैन को भी सह आरोपी बनाया जाए और भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के अंतर्गत संयुक्त दायित्व दंडता निर्धारण हो अन्य धारांए भी आरोपी पर लगाई जाए।
इसी अपराध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के अधीन कांग्रेस प्रत्याशी आर.के.दोगने पर भी निर्वाचन अपराध आरोपित किया जाए क्योंकि इनके कार्यकर्ताओ में हमारे दल के प्रचार वाहन को रोककर तोड़ फोड़ की है।
यह लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 123 (3क) के अधीन भ्रष्ट आचरण होने के साथ ही भारतीय दंड संहिता में निर्वाचन अपराध है। कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने पूर्व में विधायक रह चुके है एवं विधि के ज्ञाता है अतः वह जानते हैं कि चुनाव आदर्श संहिता कोई सांविधिक दस्तावेज नहीं है इसके उल्लघंन से उनको कोई फर्क नही पड़ेगा इसलिए इन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 124 और 126क के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।
कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट के रूप में सुरेन्द्र जैन और आनंद जाट ने हरदा विधानसभा क्षेत्र में आजतक के सबसे निम्नतम राजनीतिक संवाद किया है इतना गिरा हुआ स्तर किसी राष्ट्रीय दल के कार्यकर्ताओ का नही हो सकता है। इन दोनो की फैसबुक आई.डी. देखकर पूरी निर्वाचन प्रकिया प्रारंभ हुई है तब से लेकर आज दिनांक तक जो भी आरोप हमारे प्रत्याशी और प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए है उसे उक्त तीनो सिद्ध करें अन्यथा सभी स्थानीय समाचार पत्रो ओर इलेक्ट्रानिक मीडिया में हमारे प्रत्याशी कमल पटेल जी को झूठी संवाद घोषणाओं में जो छवी धूमिल करने की कोशिश की गई है उसकी सफाई में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत चुनाव के 48 घंटे पूर्व इनके चुनावी खर्च पर प्रकाशित किया जाए अन्यथा कि स्थिति में इसे पूरे निर्वाचन को प्रभावित करने वाला माना जाकर अभ्यार्थी द्वारा निर्वाचन में भ्रष्ट आचण धारा 123 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कमल पटेल जी के विरूद्ध कांग्रेस प्रत्याशी ने जो झूठा विवरण सुरेन्द्र जैन और आनंद जाट के द्वारा हमारे अभ्यार्थी को निर्वाचन की संभावनाओं का पूर्वाग्रह करते हुए उनके व्यक्तिगत चरित्र और आचरण के संबंध में विपक्षी प्रत्याशी की सहमती से उनके समक्ष मिथ्या विवरण प्रकाशित किया है कि कमल पटेल में मंत्री बनने के बाद से आज तक जगह जगह सट्टा लिखा जा रहा है और हरदा नगर के अंदर मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा जुआ हाल चला है इसका प्रमाण में हूं सिद्ध करे नही तो निर्वाचन
आयोग इसे विपक्षी प्रत्याशी का निर्वाचन अपराध मानकर भारतीय दंड संहिता के तहत संज्ञान लेकर अपराध पंजीवृद्ध करवाए। कांग्रेस प्रत्याशी की शह पर सुरेन्द्र जैन और आनंद जाट प्रवर्तक ने संचार युक्ति से भी हमारे प्रत्याशी की छवि धुमिल करने का लगातार प्रयास किया है जो कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 74 कपटपूर्ण प्रयोजन के लिए प्रकाशित करना के अंतर्गत भी अपराध पंजीवृद्ध करने हेतु संबंधित विभाग को लिखा जाए।
आप की जानकारी हेतु आई.ओ. एक्ट के तहत विस्तार से एक अनुलग्न और कल प्रस्तुत किया जाएगा।
आशा है निर्वाचन की शुचिता कायम रखने हेतु समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी इसी विश्वास के साथ ……
अशोक गुर्जर एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी