हरदा व टिमरनी में 21 सितम्बर को लगेगा शिविर –
हरदा : विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण से संबंधित विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर आयोजित होंगे। अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि इन शिविरों में समुदाय से संबंधित योजनाओं में आने वाली समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि 21 सितम्बर को नगर पालिका हरदा एवं टिमरनी में शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में खेड़ीपुरा, लाल स्कूल, इमलीपुरा, मानपुरा, अन्नापुरा, फाईल वार्ड, पील्याखाल, वार्ड क्र. 1 छिदगांव मेल, बिच्छापुर, भादूगांव, बघवाड़ व टिमरनी के नागरिक शामिल होंगे। इसी प्रकार 22 सितम्बर को नगर पालिका परिषद खिरकिया व सिराली में समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस शिविर में चारूवा, खिरकिया, सिराली व भादूगांव के नागरिक शामिल होंगे। उन्होने बताया कि 27 सितम्बर को जनपद पंचायत हरदा व टिमरनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मांगरूल, हंडिया, भमोरी, सुखरास, झिरी, गुठानिया, भटपुरा, पानतलाई, हरदा, छिदगांव मेल, ढेठी, बिच्छापुर, भादूगांव, बघवाड़ व टिमरनी के नागरिक शामिल होंगे। इसके अलावा 29 सितम्बर को जनपद पंचायत खिरकिया में शिविर आयोजित होगा, जिसमें कमताड़ा, सिराली व खामापड़वा के ग्रामीण शामिल होंगे।