Harda News: स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा : लोकसभा निर्वाचन के लिये सभी मतदाता स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सकें, इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि प्रतिदिन मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कर सभी से 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने की अपील की जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित लोकसभा निर्वाचन के अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में कोई परेशानी न आये, इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। बैठक में उन्होने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची व्यवस्थित तरीके से वितरित करा दी जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी को मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने व वापस लाने के लिये पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि ईवीएम परिवहन करने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस सिस्टम अनिवार्यतः लगवाया जाए ताकि वाहन की लोकेशन ट्रेक की जा सके।