jhankar
ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ... मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट

Harda News: शहरी क्षेत्र के नदी नालों की साफ-सफाई के लिये विशेष अभियान शुरू करें, बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन संबंधी बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिये निर्देश

हरदा : शहरी क्षेत्र में नदी नालों की सफाई के लिये 15 मई से विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाए ताकि अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ की संभावना न रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन संबंधी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में हरदा, खिरकिया व टिमरनी के एसडीएम भी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होने कहा कि तीनों एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नदी नालों की साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करें। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी मौजूद थे।
पुल पुलिया और सड़कों की रिपेयरिंग पर अभी से ध्यान दें –
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वर्षा ऋतु में पहुँ विहीन हो जाने वाले ग्रामों को अभी से चिन्हित कर लें और वहां अभी से खाद्यान्न, दवाईयां व अन्य अत्यावश्यक सामग्री का भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों एवं पुल पुलियाओं की मरम्मत का कार्य अभी से करा लिया जाए ताकि अतिवृष्टि की स्थिति में किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।
पुराने जर्जर भवनों को चिन्हित कर, उन्हें गिराने की कार्यवाही की जाए –
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में स्थित जर्जर हो चुके पुराने भवनों को चिन्हित कर लें और उन्हें गिराने की कार्यवाही अभी से कर लें ताकि अतिवर्षा की स्थिति में भवन गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे बिजली के खम्बे चिन्हित करें जो कमजोर स्थिति में है और बरसात में जिनकी गिरने की संभावना हो जाती है, ऐसे खम्बों को अभी से मजबूती से स्थापित किया जाए।
वालेंटियर्स को प्राकृतिक आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिलाया जाए –
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में होमगार्ड के डिस्टिक कमाण्डेंट श्री मयंक जैन को निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कुछ युवा वालेंटियर्स तैयार किये जायें और उन्हें बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में ये स्वयं सेवक जिला प्रशासन की टीम के साथ कार्य कर सके।