हरदा : जिले के टिमरनी के जवारदा में दिनांक 26 27 2024 की रात 10:30 बजे प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि होने के कारण सरकारी स्कूल के ऊपर रखे सीमेंट टीन में बड़े बड़े छेद हो गए। ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षक जब सुबह सुबह देखा तो उनके होश उड़ गए।
अचानक देर रात हुई ओलावृष्टि में स्कूल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
ओले का आकार की आंवले के आकार के थे। स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों ने स्कूल में हुए नुकसान का पंचनामा बनाकर अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी को दिया है। वही जिला शिक्षा अधिकारी को भी जानकारी दी गई है। साथ ही कहा की मरम्मत की मांग की है। क्योंकि इस स्कूल परिसर के अंदर जो भवन है। उसमे महत्वपूर्ण दस्तावेज अलमारी बच्चों के भोजन व्यवस्था होने के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी संचालित है ।
यदि शीघ्र ही व्यवस्था को सुधरवाया नही गया। तो भारी नुकसान हो सकता है।