ब्रेकिंग
हरदा पुलिस द्वारा करणी सेना पर किया गया लाठीचार्ज ; विधायक डॉ. दोगने द्वारा की गई न्यायिक जांच की मा... Big news: : हरदा जिले में मटकुल नदी उफान पर फोर व्हीलर वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन। 

Harda News: पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रशांत खरे (भा.पू.से.) ने किया जिला पुलिस बल का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारीयों/कर्मचारीयों की समस्याओं को भी सुना

हरदा : पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज श्री प्रशांत खरे (भापूसे.) जिला पुलिस बल के वार्षिक निरीक्षण हेतु जिला हरदा में 02 दिवसीय दौरे पर है । ज्ञात हो कि प्रति 02 वर्ष में पुलिस उपमानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण कीया जाता है ।, जिसमें पुलिस द्वारा वर्ष में की गई गतिविधियों, कार्यो, अपराधों, रिकार्ड, की समीक्षा, की जाती है ।

वार्षिक निरीक्षण के प्रथम दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रातः पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली, परेड में सलामी रक्षित निरीक्षक श्रीमति रजनी सिंह गुर्जर ने दी, परेड निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामदास प्रजापति, डीएस पी अजाक सुनील लाटा, डीएसपी महिला सेल अरुण सिंह , एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा , एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट एवम जिले के सभी थाना प्रभारी तथा पुलिस बल के 150 अधिकारीयों कर्मचारीयों ने भाग लिया गया ।

परेड के दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण किया जिसमें साफ सुथरी वर्दी पहन कर अच्छा टर्न ऑउट रखने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों को उचित ईनाम दिया वही अच्छा टर्न ऑउट नही रखने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों को फटकार भी लगाई ।

इसके वाद पुलिस लाईन हरदा का निरीक्षण करते हुये , स्टोर शाखा ,एमटी शाखा, शस्त्रागार का मुआयाना किया । वाहनों के रख रखाव एवम ला एंड कानून मे उपयोग होने वाले वज्र वाहन को चलवा कर देखा।

- Install Android App -

पुलिस सम्मेलन का भी हुआ आयोजन –

पुलिस लाईन हरदा में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उपमहानिरीक्षक द्वारा अपने अनुभव सांझा किये एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीयों की समस्याओं को सुना तथा उन समस्याओ का समाधान किया । कर्मचारीयों द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा में संचालित जिम के नवीनीकरण का सुझाव रखा , पानी की समस्या के समधान हेतु बोरिंग का सुझाव रखा ।

DIG श्री प्रशांत खरे द्वारा कहा गया कि पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ के लिये समय समय पर स्वास्थ परिक्षण कराये ,योगा ,व्यायाम एवं खेल कूद जैसी गतिविधियो में भाग ले तथा नशा एवं व्यस्न से दुर रहे ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना कोतवाली का भी किया निरीक्षण –

DIG द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रत्येक शाखा के दस्तावेज, रिकार्डो की जाँच की गई । DIG द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुये कहा कि,जिले की आंतरिक सुरक्षा एवं अपराधो की रोकथाम में जिले के सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग किया जिससे अपराधो में कमी एवं अपराधियों में ना सिर्फ भय का माहौल है । बल्कि आमजन मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ हैं। इसके वाद थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया जिसमें थाना से संबंधित पेंडिंग अपराध, चालान , मर्ग, गुमइंसान की समीक्षा की एवं थाना में संधारित जरायम,निगरानी, व्हीसीएनव्ही , गुमइंसान, जप्तीमाल ,जयराम रजिस्टर चेक किये गये।