Harda News: विस्फोट प्रभावित परिवार की बालिका को निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत राशि दी गई
हरदा : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अपने माता पिता को खो देने वाली बालिका पलक चंदेले को बुधवार को भारत विकास परिषद शाखा हरदा के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल द्वारा निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4000 रूपये की राशि बैंक खाते में जमा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि बालिका पलक चंदेले के 2 भाई बहन को शासकीय स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़कर प्रतिमाह 4000 रूपये दिये जा रहे है। इसी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अपने पिता को खोने वाले 3 बच्चों में से 2 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4000 रूपये प्रति माह दिये जा रहे है एवं बालिका आयात खान को निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत माय किड ऐकेडमी हरदा द्वारा 4000 रूपये बैंक खाते में जमा किये गये।
विस्फोट प्रभावित क्षेत्र की आंगनवाड़ी के बच्चों को दिगम्बर जैन महिला परिषद ने दिए उपहार –
पटाखा विस्फोट क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्र को बुधवार को अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद हरदा ने गोद लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित साधना जैन व उनकी टीम के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को यूनिफार्म, बेग, स्लेट व गणवेश वितरित किये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी कमला सोनी द्वारा बच्चों को स्लेट एवं विशेष उपहार दिये गये। इस अवसर पर रेखा जैन, ज्योति जैन, गरीमा जैन, वार्ड पार्षद, श्रीमती ओमवती उइके, पर्यवेक्षक सुश्री भारती भल्लावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं व बच्चे सहित अन्य समाज सेवी उपस्थित थे। आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित श्रीमती साधना जैन एवं अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद हरदा द्वारा बच्चों से वार्तालाप किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि समय-समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र आकर बच्चों को सहयोग किया जाएगा।