Harda Big News: बहु किसी युवक के साथ घर छोड़कर चली गई। बदनामी के डर से सास ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की
हरदा : छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मांदला निवासी एक 45 वर्षीय महिला शारदाबाई ने जहरीली दवाई का सेवन कर खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को महिला को जिला अस्पताल लाया गया था। देर रात एक बजे उसकी मौत हो गई। आज सुबह अस्पताल में शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। मृतिका शारदाबाई के पति श्रीराम कोरकू ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे एक बेटी हैं। बड़ा बेटा हरिराम टिमरनी के पास बाजनिया में मजदूरी का काम करता है। वहीं छोटा बेटा मनीष कासरनी में मजदूरी का काम करता है। जिसकी पत्नी गांव के किसी अन्य युवक के साथ चली गई है।
इसी बात के टेंशन में उसने शुक्रवार शाम को जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था।