हरदा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान सोनू गुर्जर हरदा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मोहित सनखेरे को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिला हरदा युवा अध्यक्ष बनाया गया ।।
सनखेरे अब हरदा के युवाओं का नेतृत्व करेंगे इस मौके पर भुवाणा की समस्त सामाजिक समितियों और युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । अब जिले में जल्द ही मोहित सनखेरे गुर्जर द्वारा अपने संगठन की नियुक्तियां कर युवाओं के उत्थान के लिए नई योजनाऐं बनाकर कार्यान्वित की जाएगी ।।