हरदा। गुर्जरों के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए *अखिल भारतीय गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री पहलवान सोनू जी गुर्जर* द्वारा देश और प्रदेश के हर देव भक्त को आमंत्रित किया है
उसी प्रकार 22 अगस्त को हरदा भुआणा की माटी पर आकर समस्त भुआणा गुर्जर समाज को आमंत्रित किया पूरे दिन और देर रात तक उनके द्वारा सभी को आमंत्रित किया गया जिसमे जगह जगह उनका पुष्पहार श्री फल डीजे एवं बाजे से भव्य स्वागत किया गया और आमंत्रण स्वीकार किया गया
जिससे 9 सितम्बर को इंदौर (दूधिया) में निकाली जा रही भगवान श्री देवनारायण जी की विशाल शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाया जा सके ।
इंदौरी पहलवान जी द्वारा यह आयोजन पिछले 14 वर्षो से निरंतर किया जा रहा है इस वर्ष भी यह आयोजन दिनांक 9 सितंबर 2024 को शाम बजे से किया जाना है।।