HARDA Big News: आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हृदय नगरी हरदा में करेंगे चुनावी सभा,कार्यक्रम की तैयारियों पूर्ण, चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात!
हरदा। बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी डी डी उईके के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे हेलिकॉप्टर से हरदा पहुंचेंगे।
फोरलेन बायपास पर आयोजित इस विशाल आमसभा के लिए विशेष इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को लेकर पिछले चार से पांच दिनों से पार्टी के नेता लगे हुए है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने पीले चावल देकर जिले वासियों को आमंत्रित किया गया।
आज शाम को लगभग 45 मिनिट प्रधानमंत्री मोदी जी इस कार्यक्रम में रुकेंगे।
फोरलेन बायपास पर 30 एकड़ में सभा की व्यवस्था की गई है। वही पार्किंग के लिए अलग अलग स्थान बनाए गए है।
चार हेलिपैड बनाए गए हैं। एक हेलिपैड सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए है। 1.80 लाख वर्ग फीट में पंडाल लगा है।
हेलीपेड से पांडाल तक खेत में डामर रोड बनाया गया है। जिसकी जन चर्चा शहर में और सोशल मीडिया पर जमकर चल रही है।
सभा में हरदा के अलावा बैतूल, सीहोर के बुदनी, भैरुंदा, देवास के खातेगांव, कन्नौद और खंडवा के हरसूद के लोग शामिल होंगे।