Harda Big news: टिमरनी पुलिस द्वारा 02 जिला बदर बदमाशो को किया गिरफ्तार, जिलाबदर के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे बदमाश
हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अपराधो में नियंत्रण और अंकुश लगाने हेतु समय समय पर गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर जिला बदर व्यक्तियों की चैकिंग एवं उन पर विशेष नजर बनाये रखे जाने के निर्देश प्रदान किये जाते है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला बदर व्यक्तियो की चैकिंग प्रभावी रूप से किये जाने के मार्ग दर्शन प्राप्त होने के साथ ही अति. पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के मार्गदर्शन एवं एस डी ओ पी टिमरनी श्रीमति आकांक्षा तलैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना टिमरनी प्रहलाद सिंह मर्सकोले द्वारा विशेष टीम गठित कर आज दिनांक 25/04/24 की रात्री में थाना टिमरनी के जिला बदर की तलाश चेकिंग की गई।
फल स्वरूप जिला बदर हुये 02 व्यक्ति 1 शहजाद खान पिता नवाब खान निवासी लाईन पार टिमरनी तथा 02 वीरू उर्फ वीरसिंह राजपूत पिता रमेंश राजपूत निवासी छिंदगांव मेल टिमरनी जिला में निवासरत पाये जाने पर दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 5/14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी शहजाद को कलेक्टर महोदय के आदेश दिनांक 12/04/24 द्वारा 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था तथा वीरू को 18/04/24 को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था
उक्त कार्यवाही में थाना टिमरनी के उनि. श्रृद्धा उईके, उनि केंडिया धुर्वे, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि चंदन शाह, प्रआर. 216 शांतिलाल कुमरे, प्रआर. 333 देवेन्द्र सुरमा, आर-महेन्द्र रघुवशी तथा सायबर सेल के आर कमलेश की विशेष भूमिका रही।