Harda big news: स्कूल संचालक ने पत्रकार को दी धमकी, तू जहा है वही आकर मारूंगा, गाली गलौज का ऑडियो हुआ वायरल, पत्रकारों में आक्रोश, SP और DM को सौंपा ज्ञापन
हरदा। लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों कि आवाज को डराने धमकाने का मामला सामने आया है। अरुण मालवीय को धमकी मिलने के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। वही दुर्भाग्य कहे की तीन दिन पहले पत्रकार साथी ने हरदा सिटी कोतवाली में शिकायत कि लेकिन FIR दर्ज अभी तक नहीं हुई।
पूरा मामला हरदा जिले के खिरकिया विकासखण्ड अंतर्गत सूर्योदय एकेडमी स्कूल में बीते दिनों स्कूल के कुछ पालको ने फीस जमा नहीं कि थी। इसके बदले में स्कूल के कर्ता धर्ताओ के द्वारा मासूम बच्चो को परीक्षा देने से वंचित रखा वही। क्लास रूम में एक घंटे तक अलग कमरे में बिठाकर रखा गया। कुछ पालको ने उक्त आशय कि शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और पत्रकार अरुण मालवीय को फोन पर दी थी।
पालको की शिकायत के बाद पत्रकार अरुण मालवीय ने जब स्कूल के संचालक को फ़ोन लगाकर इस संबंध में चर्चा कि तो स्कूल संचालक पंकज सांड के द्वारा अभद्र भाषा शैली का उपयोग करते हुए पत्रकार को कहा तू जहा है वही आकर मारूंगा गुनिए में रहना ।
उसके अगले दिन किसी तोमर नाम के व्यक्ति ने भी पत्रकार साथी को फोन लगाकर चैनल बंद करने कि धमकी दी ।
धमकी मिलने के बाद पत्रकार अरुण मालवीय ने हरदा सिटी कोतवाली में शिकायत आवेदन दिया। लेकिन तीन दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई। उक्त घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश है।
सोमवार को हरदा जिले के पत्रकारों ने हरदा एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शीघ्र ही स्कूल संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया।
अगर कार्यवाही नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इधर जिल कलेक्टर आदित्य सिह ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि जो भी उचित कार्यवाही होगी वो हम करेगे। पत्रकारों के साथ इस प्रकार कि हरकत कोई भी करेगा। तो उस पर कड़ी कार्यवाही होगी। पत्रकार समाज का आइना है।