हरदा / हरदा के ग्राम बैरागढ़ में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुए विस्फोट के मामले में मंगलवार को सातवें आरोपी आयुष गर्ग निवासी अजनास रोड़ खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने बताया कि 6 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके है,। जिनमें राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, मन्नी उर्फ रफीक खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा, आशीष पिता राधाकिशन तमखाने जाति कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा हरदा, अमन पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा हरदा, आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास शामिल है।
ब्रेकिंग