हरदा / खिरकिया : आज दोपहर छीपाबड़ थाना अन्तर्गत ग्राम पहटकला के पास डम्फर और बाइक की भिड़त हो गई। वाहन दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीबन 02.00 बजे छीपावड से पहटकला रोड ज्ञानरति स्कूल के पास एक्सीडेन्ट होने से मृतक अर्जुन पिता नानसिहं जाति भिलाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम ढोलगाँव कला का मोटर सायकल क्रमांक MP-47MM-2543 से ग्राम ढोलगाँव से खिरकिया आ रहा था। इसी दौरान खिरकिया से पहटकला की और जाने बाले डम्फर क्रमांक MP-47 G-0802 चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर दुर्घटना करने से मोटरसाइकिल चालक अर्जुन भिलाला की मोके पर ही मौत हो गई। तथा डम्फर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर थाने से तत्काल थाना प्रभारी निकिता विल्सन मौके पर हमराह स्टाफ के पहुंची तथा सउनि रामेश्वर यादव से प्राथमिक जांच पर मर्ग कायम करवा कर मृतक अर्जुन भिलाला को शासकीय अस्पताल खिरकिया भेजा गया। जहाँ शव का पोस्टमार्डम कराया जाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया डम्फर चालक के विरूध्द थाना छीपाबड में अपराध धारा 304-ए भदावि का कायम कर विवेचना में विवेचना में लिया गया है।