ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

harda Big NEWS: मंदिर का ताला तोडकर दानपेटी से रूपये निकालकर चोरी करने वाला निकला निगरानी शुदा बदमाश, 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, भेजा जेल

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के निर्देशन थाना सिविल लाईन हरदा के क्षेत्रान्तर्गत मंदिर से हुई चोरी का किया पर्दाफाश :- दिनांक 12.05.24 को फरियादी पुजारी सचिन मिश्रा पिता ताराचंद मिश्रा उम्र 33 साल निवासी गढीपुरा हरदा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी 11.05.24 से दिनांक 12.05.24 की दरम्यानी रात रामदेव बाबा मंदिर का ताला तोडकर मंदिर के भीतर रखी मंदिर की दान पेटी को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 181/24 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मंदिर के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से अज्ञात चोर की तलाश पतारसी की गई।

जो सीसीटीव्ही कैमरा में घटना दिनांक को 01 व्यक्ति रात्रि में मंदिर का ताला तोडकर मंदिर से दानपेटी चुराकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीव्ही कैमरा से प्राप्त फुटेज के आधार पर उक्त व्यक्ति की पहचान रोहित धोबी पिता मोहन धोबी उम्र 30 साल निवासी नारायण टॉकीज के पास हरदा के रूप में की गई।

- Install Android App -

जिसे गिरफ्तार कर मंदिर चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर उसने मंदिर में चोरी करना एवं दान पेटी को तोडकर पैसे निकालना बताया जिसके कब्जे से दानपेटी एवं चुराई गई राशि जब्त की गई। 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर दानपेटी से चोरी गई राशि बरामद की गई।

प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी पूर्व से ही आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध कई प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। विचाराधीन होने से आरोपी का माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। जो रोहित धोबी पिता मोहन धोबी उम्र 30 साल निवासी नारायण टॉकीज के पास हरदा का माननीय न्यायालय हरदा का स्थायी वारंट जारी होने से स्थायी वारंट की तामीली कराई गई एवं स्थाई वारंट में भी माननीय न्यायालय के द्वारा जेल वारंट कता किये जाने पर आरोपी को दोनो प्रकरणों मे जेल दाखिल किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. संतोष सिंह चौहान, उनि प्रकाश सोलंकी, प्र.आर. 24 कुलदीप सिंह भदौरिया, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, आर. 206 उमेश पवार, आर. 361 सुनील शर्मा थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।