HARDA BIG NEWS : सोने की चेन स्नेचिंग करने वाले नकाबपोश युवक निकले हिस्ट्रीशीटर बदमाश, प्रधान आरक्षक ने जान पर खेलकर दोनों युवकों को पकड़ा
पुलिस टीम पर किया हमला प्रधान आरक्षक हुए घायल फिर भी आरोपियों को धर दबोचा
मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली चोर गैंग चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को हरदा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। गुरुवार को हरदा में दो नकाबपोश बाइक सवार युवक एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए थे। यह दोनों युवकों ने बैतूल से एक चोरी की बाइक का उपयोग करते हुए घटना को अंजाम दिया था। हरदा में यह युवक चोरी करने के इरादे से आये थे। इन्होंने सुबह नास्ता किया और दोपहर को मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। दोनो हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। और इन युवकों के ऊपर मध्यप्रदेश के कई जिलों में अपराध दर्ज है। हालांकि हरदा पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। और इनको पकड़ लिया। इन बदमाशो को टेमागॉव बैतूल रोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाश इतने शातिर है कि पुलिस टीम को देखकर इन्होंने एक प्रधान आरक्षक सुरुजू उइके के सिर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। घटना में प्रधान आरक्षक घायल भी हुए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और युवको को पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने आज कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 22 सितम्बर को थाना सिविल लाईन हरदा क्षेत्र के सिटी अस्पताल के समीप करीब 11.00 बजे आम रोड पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले की करीब 04 तोले की सोने की चेन 02 अज्ञात बाईक सवार बदमाश द्वारा लूट कर (छीन कर) बारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात बाईक सवार नीले रंग की अपाची गाड़ी में सवार थे जिसमें बाइक सवार चलाने वाला मोटा ठिगना, गठीला बदन का सिर पर लाल पीला गमछा से मुंह ढांके हुये काले रंग की शर्ट पहना करीब 25 साल का लडका तथा पीछे बैठा आरोपी करीब 22 साल का लडका बड़े बाल वाला था।
घटना की सूचना फरियादिया के परिजन राजेश अग्रवाल द्वारा तत्काल थाना सिविल लाईन को दी गई। सिविल लाईन थाने के प्र.आर. मुरारी दुबे द्वारा तत्परता से रेडियो सेट के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को व वरिष्ठ अधिकारीगणों को दी गई एवं आरोपीगणों की घेराबंदी के लिये सभी थाना क्षेत्रों को बताया गया। सिटी हास्पिटल हरदा के पास हुई इस चैन स्नेचिंग की घटना में आरोपियों की धर पकड़ हेतु टीमों के अंतर्गत थाना रहटगांव की चौकी टेमागांव के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश पारधी , प्र.आर. सुरुजू उईके , प्र.आर. उदय उईके एवं मुकेश कोटवार तथा जनता के लोगों के माध्यम से आरोपियों की घर पकड़ हेतु चौकी टेमागांव के ग्राम कपासी रोड व टेमागांव में आरोपियों के भागने की सूचना के लिये सघन घेराबंदी की गई।
घेराबंदी करते समय बदमाशो ने प्रधान आरक्षक सूरजु उइके पर किया हमला
घेराबंदी के दौरान उक्त टीम को ग्राम कपासी रोड पर उक्त नीले रंग की अपाची गाडी जिसमें मुताबिक हुलिया के दोनों आरोपीगण भागते हुये दिखे जो तत्परता पूर्वक उपनिरीक्षक अविनाश पारधी व प्र.आर. सुरुजू उईके व टीम द्वारा आरोपियों का पीछा कर घेराबंदी का प्रयास किया गया। आरोपियों के घेराबंदी के दौरान टेमागांव के बाहर कपासी रोड पर एक आरोपी बाईक चालक को गठित टीम के सदस्य प्र.आर. सुरूजू उईके द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये पकड़ लिया गया जबकि दूसरे भागने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिये उनि अविनाश पारधी द्वारा उसका पीछा किया गया। प्र.आर. सूरूजू उईके ने जिस आरोपी बाईक चालक को पकड़ा। उसने अपने पास रखे चाकू से भागने का असफल प्रसास करते हुये प्र.आर. सुरूजू उईके के सिर पर वार पर वार किये किन्तु प्र.आर. द्वारा कर्तव्यनिष्ठा व वीरता का परिचय देते हुये आरोपी को नहीं छोड़ा आरोपी को अपनी मजबूत कंधों से पकड़ लिया जबकि वह उस पर बार पर बार करता रहा किन्तु सुरूजू उईके द्वारा उसे भागने नहीं दिया गया।
इसी दौरान उनि अविनाश पारधी द्वारा भी गांव के लोगों की मदद से भाग रहे दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया और बाद में दोनों आरोपी एवं बाईक लेकर टेमागांव आये। इस प्रकार की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा, आर. रोविन सिंह, आर. सुमेर यादव एवं आर. राजा बकोरिया तत्काल चौकी टेमागांव पहुंच कर पकड़े गये आरोपियों की सुरक्षा व घटनाक्रम की तस्दीकी की गई। पकड़े गये आरोपियों के नाम. विकास अवस्थी पिता अजय अवस्थी उम्र 24 साल निवासी जयनगर कॉलोनी शांतिधाम पीथमपुर जिला धार, नीलेश राठौर पिता लच्छीराम राठौर उम्र 22 साल निवासी छत्रछाया कालोनी पीथमपुर जिला धार जप्त मश्रुका – 1. थाना रहट गांव के अप क्र. 293/22 धारा 353,324 , 332,34 भादवि में नीले रंग की अपाचे गाडी बगैर नंबर की जो आरोपीगणों द्वारा थाना कोतवाली बैतूल से घटना दिनांक के एक दिन पूर्व लूट की बारदात को अंजाम देने के लिये चोरी करी थी व उक्त अपराध में ही 01 धारदार चाकू आरोपी विकास अवस्थी से जप्त किया गया। थाना सिविल लाईन हरदा के अप. क्र. 394/22 धारा 392 भादवि में 01 सोने की 03 तौले की चैन कीमत करीब 2 लाख रूपये जप्त किया।
आरोपी के ऊपर एक पर 10 अपराधिक रिकार्ड दर्ज दूसरे पर 5 दर्ज है
आरोपी विकास अवस्थी थाना पीथमपुर सेक्टर 01 का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर चोरी के करीब 10 मामले पंजीबद्ध है। आरोपी अपने साथी नीलेश राठौर, कालू उर्फ पाजी उर्फ रविन्द्र जाट, अमनराय, साहिल खान आदि के साथ मिलकर काफी लम्बे समय से चैन स्नेचिंग की बारदात को अंजाम देता रहा है तथा आरोपी ने जिला इंदौर, जिला खरगौन के बडवाह थाना क्षेत्र, जिला धार के बदनावर थाना क्षेत्र, जिला देवास के देवास व सोनकच्छ थाना क्षेत्र में जिला उज्जैन के बडनगर थाना क्षेत्र आदि स्थानों पर चैन स्नैचिंग की बारदातों को अंजाम दिया है तथा कई थाना क्षेत्रों के अपराधिक प्रकरणों में अपराधी फरारी काट रहे है। साथ ही आरोपी नीलेश राठौर भी इनका पक्का साथी है जिस पर अपहरण, धोखाधडी के करीब 05 केस दर्ज है और यह भी इन बारदातों में शामिल रहा है।
नर्मदापुरम आई जी ने की इनाम की घोषणा
उक्त टीम में शामिल प्र.आर. सुरुजू उईके को पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम द्वारा 10,000 रूपये के नगद पुरुस्कार व उनि अविनाश पारधी को 5000 रूपये के नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत किया गया है साथ ही शेष टीम जिन्होंने बारदात को ट्रेस करने में व आरोपियों की घेराबंदी में मदद की है। उन्हें भी 15000 रूपये के नगद पुरूस्कार उनकी भूमिका के आधार पर का.वा. निरी. राकेश गौर, का.वा. प्र.आर. मुरारी दुबे, आर. चालक हेमूलाल जमरे, आर. चालक रोविन सिंह, म.आर. रेडियो प्रियंका मराठा को पुरूस्कृत किया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक हरदा को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा घटना में तत्काल संज्ञान लेने व घेराबंदी करवाकर बारदात ट्रेस करने में प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया है।
कार्यवाही टीमः- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमति राजेश्वरी महोबिया व एस.डी.ओ.पी. श्रीमति हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना सिविल लाईन के टी. आई. राजेश साहू, उनि अनंतराम मामोरिया, उनि. तरूण चौहान, उनि, संतोष रघुवंशी, सउनि सुभाष पवार, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि सूरतलाल मालवीय, सउनि, सुनील गुप्ता, प्र.आर. बृजेश साहू, आर. सुमेर यादव, आर. सुनील शर्मा, आर. राजा बकोरिया, आर. राहुल ठाकुर, आर. विजेन्द्र रघुवंशी आर. रोविन सिंह तथा थाना रहटगांव के उनि. अविनाश पारधी, प्र.आर. सुरजू उईके, प्र.आर. उदय उईके का कार्यवाही में योगदान रहा।