हरदा : भाई बहन का पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन होता है। लोग अपने अपने घरों में खुशियां मनाते है। बहन भाई को रक्षा सूत्र बांधती है। बीते कल रक्षाबंधन का ये त्यौहार मातम में बदल गया। एक युवती की मौत सेल्फी के चक्कर में हो गई।उसके बाद पूरे गांव और परिवार में मातम छा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम उसकल्ली में रहने वाले सुदामा राजपूत की बेटी मुस्कान राजपूत सोमवार शाम को रक्षा बंधन का पर्व मनाने के पहले अपने चचेरे भाई बहनों के साथ गंजाल नदी किनारे फोटो शूट करने के लिए गई हुई थी।
इस दौरान गंजाल नदी के पुल से नीचे उतरने के दौरान युवती का पैर अचानक फिसल गया। तभी पुल के ऊपरी भाग से एक बड़ा पत्थर युवती के सिर पर गिर गया। जिसके चलते युवती के सिर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
युवती को तत्काल टिमरनी अस्पताल लेकर आएं जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई।
मां नर्मदा के आज प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।
ये खबर भी पड़े।